Aaj


वक़्त थम सा  जब जाता है  
बदलता हुआ यह मौसम भी कुछ कह नहीं पाता है 
मन भटकते हुए पूछता है. बस अब आगे क्या ?

हर कोशिश पर नाकामी की एक छाप लग जाती है  
हर उम्मीद ना-उम्मीद मे बदल जाती है  
दिल भी  करहाता है . अब आगे क्या ? 

आते आते मुस्कराहट होंटो का एक कोना छु जाती है  
गुदगुदी भी चीख चीख के चिल्लाती है  
क्या हुआ है तुझे - अब आगे क्या  ? 

अब आगे क्या  ?  अब आगे क्या  ? 
सवाल कम उलझन ज्यादा लगने लगती है  
मां के कोख से शुरू हुई यह कहानी  
बेहद सी दास्ताँ लगने लगती है  

आज मे जीना भी एक कला है  
हर एक है इस कला का कलाकार  
बस कुरेद रही हूँ खुद को आज  
फिर उसकी ही चाह मे  !!!!


Comments

Post a Comment

What you think

Popular posts from this blog

Marakkech part 2

And he started it again....

Je to ab manne bhi pata hai