ऐसा भी होता है

फिर उसने भी एक आहट दी ,  हम ने भी बस यूँह पूछ लिया 
क्या तुमको भी वो रात याद आई, जब हम ने पहला smooch किया

हंस के वो बोला ,ओह वो रात ! उस रात की तो बात ही अलग थी 
जब दिए जलते थे, तारे टिमटिमाते थे, आसमान सॉफ नज़र आता था,
एक छोटी सी आहट भी शोर समझ पाता था

जल रही थी दो सफेद candles, मैने सोचा मौके का  फ़ायदा ही उठा लू  
आगे थी तुम तो मैने लेफ्ट से approach किया 

जा रहा था मुँह मेरा cake की तरफ , जब बीच मे फिर से आ गयी तुम 
अब मेरी तो स्टोरी की यही है सच्चाई 
अब बोलो की क्या सच मे तुमने smooch किया 






Comments

  1. thanks Chumbak.com. Unfortunately i cant get creative as planned , just comes in spurts. will definitely but give it a try.

    ReplyDelete

Post a Comment

What you think

Popular posts from this blog

Marakkech part 2

And he started it again....

Je to ab manne bhi pata hai