Posts

Showing posts from September, 2013

ऐसा भी होता है

फिर उसने भी एक आहट दी ,  हम ने भी बस यूँह पूछ लिया  क्या तुमको भी वो रात याद आई, जब हम ने पहला smooch किया हंस के वो बोला ,ओह वो रात ! उस रात की तो बात ही अलग थी  जब दिए जलते थे, तारे टिमटिमाते थे, आसमान सॉफ नज़र आता था, एक छोटी सी आहट भी शोर समझ पाता था जल रही थी दो सफेद candles, मैने सोचा मौके का  फ़ायदा  ही उठा लू   आगे थी तुम तो मैने लेफ्ट से approach किया  जा रहा था मुँह मेरा cake की तरफ , जब बीच मे फिर से आ गयी तुम  अब मेरी तो स्टोरी की यही है सच्चाई  अब बोलो की क्या सच मे तुमने smooch किया